पति का पत्नी से चल रहा था तलाक का केस
एक पति ने अपनी पत्नी और साले को की हथोड़े से हत्या कर दी | और सड़क पर दोनों के शव छोड़ कर भाग गया | पुलिस ने मामले का खुलासा कर हत्यारे को जेल पहुंचा दिया है | ये मामला सिंगरौली का है |
सिंगरौली जिले के रजमिलान खुटार मेन रोड पर खून से लथपथ भाई-बहन के शव मिले थे | पुलिस इसे दुर्घटना का मामला मान रही थी | लेकिन एसपी वीरेंद्र सिंह को इस मामले में कुछ गड़बड़ लगी और उन्होंने इस मामले की गहराई से छानबीन करवाई तो यह मामला हत्या का निकला | पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माड़ा पुलिस के पूछताछ में हत्या का आरोपी नंदलाल ने बताया की नंदलाल का उसकी पत्नी से तलाक का मामला चल रहा था | यह पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था | अदालत ने आदेश दिया था कि पति पत्नी कुछ दिन साथ में रहें | यदि फिर से संबंध खराब होता है तो तलाक का मामला मंजूर कर लिया जाएगा | नंद लाल की पत्नी उसके घर रहने आई थी | नंद लाल की पत्नी उसके साले के साथ मायके जा रही थी तभी उसका पत्नी और साले से विवाद होने लगा | मामला इतना बढ़ा कि आरोपी नंदलाल ने हथौड़े से अपने पत्नी की हत्या कर दी | उसका साला बीच-बचाव करने लगा तो नंदलाल ने उसको उसी हथौड़े से मौत के घाट उतार दिया |