ग्रामीणों ने किया दोनों को पुलिस के हवाले
छतरपुर में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई | बताया जा रहा है पुरानी रंजिश के चलते बाप बेटे ने युवक की हत्या की और जैसे ही भागने लगे तो लोगों ने पकड़कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया |
बकस्वाहा मे एक युवक पवन की दो लोगो ने चाकू मारकर हत्या कर दी | घटना बस स्टैड के पास की है | जहाँ सागर जिले के शाहपुरा का रहने वाला पवन अपनी बाईक से बकस्वाहा बस स्टैड किसी काम से आया था | शाहपुरा के दो लोग जो बाप बेटे बताये जा रहे है ,उन्होने पवन को पकड़कर ताबडतोड चाकू से हमला कर दिया | चाकू के हमले मे खून से लतपथ पवन जमीन पर गिर गया | जिससे उसकी मौत हो गई | जिसके बाद दोनों हत्यारे बाईक से भागने की कोशिश मे लग गये | लेकिन बाइक जब स्टार्ट नही हुई तो ग्रामीणों ने दोनो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया | पुलिस का कहना है मृतक युवक आरोपी की पत्नी को कुछ महीने पहले अपने साथ भगा ले गया था | उसी रंजिश की वजह से बाप बेटे ने इसकी हत्या की |