सैंपल जब्त कर अधिकारियों से की गई पूछताछ
छतरपुर मे गरीबो को मिलने वाले राशन में गडबडी की जांच की जा रही है | जांच टीम ने गरीबों को दिए जाने वाले राशन के सैंपल लिए | और अधिकारीयों से पूछताछ की |
भोपाल से खाध विभाग के संयुक्त संचालक शाशंक मिश्रा की अगुवाई मे तीन सदस्यीय टीम ने कलेक्ट्रेट जाकर खाद्य विभाग के दफ्तर मे दस्तावेजो की जांच शुरू कर दी | और स्थानीय राशन दुकानो मे गरीबो को मिलने वाले राशन के सेंपल लिए | इस मामले में खाध अधिकारी स्वाति जैन से पूरे मामले की पूछताछ की गई | जांच टीम का कहना है कि लाक डाउन के दौरान बडामलेहरा और बिजावर क्षेत्र मे अप्रैल और मई के दौरान शासन के निर्देश के बाद चावल नही बाटा गया | इसी शिकायत की जांच यह टीम कर रही है | उन्होने बताया जिले की राशन दुकानो पर भी भारी अनिमितताये देखने को मिली है | जिसकी जांच की जा रही है |