ना सड़क,ना अस्पताल सिर्फ नेताओं के खोखले वादे
सिवनी से शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई है | जहाँ सड़क के अभाव में ग्रामीण मरीज को खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जा रहे हैं | आजादी के इतने सालों बाद भी ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएँ ना होना यह दिखता है की विकास के सभी दावे खोखले हैं | चुनाव आते ही नेताओं के दावे और वादे शुरू हो जाते हैं | लेकिन चुनाव खत्म होते ही विधायक और मंत्री बनकर नेता गद्दी पर बैठ जाते हैं | और जनता अपनी उन्ही समस्याओं को लेकर या तो नेताओं से गुहार लगाती रह जाती है |
ये है लखनादौन विधानसभा के ग्राम पंचायत पाटन के सतवरा गांव का नजारा | जहाँ ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही परिवहन भी लचर हालात में है | गांव तक सड़क मार्ग ना होने के कारण एक बीमार महिला को खाट पर अस्पताल ले जाया गया है | इस घटना ने सड़क व्यवस्था के साथ लखनादौन विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं की भी पोल खोल कर रख दी है | यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है | इससे पहले भी ऐसी कई तस्वीर रीवा , सतना और बहोत सी अन्य जगह से देखने को मिल चुकी हैं | ऐसी तस्वीरों से सरकार को भले ही शर्म न आये | लेकिन ,मध्य प्रदेश को ये तस्वीरें शर्मशार करती हैं | नेताओं और अधिकारीयों को न ग्रामीणों की समस्याओं से मतलब है और ना ही गाँव की व्यवस्था से कोई लेना देना | लखनादौन के कई गाँवो में सड़क परिवहन के हालात काफी खराब हैं | यहां गांव को जिले के प्रमुख इलाके से जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हालात में हैं |