एक-एक करके फटे गैस सिलेंडर
होशंगाबाद में स्टेट हाइवे पर तवा पुल के पास गैस सिलेंडर से भरे वाहन में देर रात आग लग गई | तेज धमाका हुआ और ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया | एक-एक करके गैस सिलिंडर फटने लगे, वाहन के ड्राइवर और उसके सहायक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं लगी है |
बीती रात स्टेट हाइवे पर अचानक ट्रक में आग लगी और और उसमे धमाके शुरू हो गए | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक एक ट्रक में आग लगी और उसमे तेज विस्फोट हुआ | उसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए | डर के कारण सभी दूर भाग गए | माखननगर टीआइ आशीष सिंह पवार ने बताया कि एलपीजी गैस की टंकियों से भरा वाहन था| ये कहां का था, इसके संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं | साथ ही चालक व परिचालक का पता कर रहे हैं | घटना के बाद स्टेट हाइवे 22 का यातायात कई घंटे तक रुका रहा | होशंगाबाद व माखननगर की दमकल ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया |