बाँस कारीगरों को रोजगार उपलब्ध करवाएं
बाँस कारीगरों को रोजगार उपलब्ध करवाएं
मुख्यमंत्री को भेंट की बाँस से बनी कलात्मक वस्तुएँ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को यहाँ वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने प्रदेश में बाँस से बनी कलात्मक वस्तुएँ भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसी वस्तुएँ प्रदेश और देश के बाजारों में भेजी जाये तथा कारीगरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाये।श्री चौहान ने कहा कि ऐसी कलात्मक वस्तुओं के खरीददार बड़ी संख्या में होते हैं। प्रदेश में बाँस की वस्तुएँ बनाने वाले कारीगरों को शासन की योजना के तहत आर्थिक सुविधा सहित सभी आवश्यक सहयोग दिया जाय। उन्होंने कहा कि वन मंत्री द्वारा भेंट किये गये पेन स्टेंड निवास तथा मंत्रालय स्थित कार्यालय में उनकी मेज पर रखा जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि बाँस से निर्मित ऐसी उपयोगी सामग्री मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम में भी उपयोग की जा सकती है।राज्य बाँस मिशन के संचालक ए.के. भट्टाचार्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आइकिया ग्लोबल चेन ने बाँस से बनी वस्तुओं की माँग की है। यूनाइटेड स्टेट की आर्टिजन कम्पनी द्वारा 700 करोड़ रूपये लागत से प्रदेश के जबलपुर में फेक्ट्री स्थापित की जायेगी। बाँस मिशन ने प्रदेश में बाँस के विपुल उत्पादन की भी योजना प्रारंभ की है।