सारा पैसा छिंदवाड़ा ले गए कमलनाथ
मंत्री इमरती देवी ने आरोप लगाया कि कमलनाथ मुख्यमंत्री रहते उनकी विकास कार्यों की फाइलें फैंक देते थे और कहते थे पैसा नहीं हैं | कमलनाथ सारा पैसा छिंदवाड़ा भेज देते थे |
कांग्रेस सरकार को सड़क पर लाकर बीजेपी सरकार में मंत्री बनी इमरती देवी के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं | इमरती देवी ने पिछोर के मेहगांव में अपने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि कमलनाथ फाइलें फैंक देते थे और कहते थे पैसा नहीं है | ऐसा करके वो सारा पैसा छिंदवाड़ा भेज देते थे |