1 माओवादी का शव मिला,सर्चिंग अभियान जारी
बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई | जिसके बाद घटनास्थल से एक माओवादी का शव बरामद हुआ है | और चार के घायल होने की आशंका जताई जा रही है |
विगत 2 दिनों से चलाए जा रहे रहे सर्चिंग अभियान के दौरान बीजापुर के थाना गंगालूर अंतर्गत ईरानार-पेदापाल के जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों की मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने की खबर है | बताया जा रहा है की मुठभेड़ में चार माओवादी जख्मी भी हुए | सुरक्षाबल को भारी पड़ते देखकर माओवादी अपने डेरा छोड़कर भाग गए | सुरक्षाबलों को घटनास्थल से हथियार के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएं ,बैनर, पोस्टर बरामद हुए हैं | गौरतलब है की अभियान के दौरान पीड़िया, तुमनार, पेदापाल एवं ईरानार में लगातार 04 बार मुठभेड़ हो चुकी है | क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए आसपास के इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है |