पुलिस ने जब्त किये रेत से भरे तीन ट्रैक्टर
सिंगरौली में पुलिस ने इलाके में चल रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की | और अवैध रेत ढो रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया |
बरगवां पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिए | एडिशनल एसपी सोनकर ने बताया कि बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया चिंनगी टोला क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत माफिया कारोबार कर रहे हैं | जिसके बाद बरगवां थाना प्रभारी ने कार्रवाई की | बताया जा रहा है कि बरगवां मुख्य मार्ग पर रेत से भरे बिना नम्बर के तीन ट्रैक्टरों के पास संबंधित कागजात नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की गई | रेत माफिया आस पास गांवों में रेत को प्रति ट्रैक्टर प्रति ट्रॉली 2500 से 3000 रुपए में बेचकर मुनाफा कमा रहे थे | ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही रेत माफियाओं के द्वारा रेत की अवैध बिक्री की जा रही है |