अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई
  Illegal sand quarrying

पुलिस ने जब्त किये रेत से भरे  तीन ट्रैक्टर

 

सिंगरौली में पुलिस ने  इलाके  में चल रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की | और अवैध रेत ढो रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया  | 

बरगवां पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए  तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिए |  एडिशनल एसपी  सोनकर  ने बताया कि बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया चिंनगी टोला क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत माफिया कारोबार कर रहे हैं |  जिसके  बाद बरगवां थाना प्रभारी  ने कार्रवाई की | बताया जा रहा है कि बरगवां मुख्य मार्ग पर रेत से भरे बिना नम्बर के तीन ट्रैक्टरों के पास  संबंधित कागजात नहीं पाए जाने पर  कार्यवाही की गई | रेत माफिया आस पास गांवों में रेत को प्रति ट्रैक्टर प्रति ट्रॉली 2500 से 3000 रुपए में बेचकर मुनाफा कमा रहे थे | ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही रेत माफियाओं के द्वारा रेत की अवैध बिक्री की जा रही है |