मुख्यालय पर नहीं रहते पटवारी, परेशान हो रहे किसान
छिंदवाड़ा में पटवारियों और राजस्व विभाग की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा | और पटवारी को हटाने की मांग की है | छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा हर्रई तहसील में पटवारी की मनमानी के चलते किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा | ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी दौरा करने नही जाते | जिसके कारण किसानो को मजबूरी में कृषि सम्बन्धी काम कराने के लिए | पटवारी से मिलने या तो तहसील या इनके आवास पर आना पड़ रहा | उसके बाद भी किसान को मायूस होना पड़ता है | ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी तहसीलदार को नहीं है | सब कुछ मालूम होने के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की जा रही | जिससे परेशान ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया | और भ्रष्ट पटवारी को हटाने के लिए कार्यवाही की मांग की |