निजीकरण का टीकमगढ़ में विरोध
  Power sector privatization

 विद्युत कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन

 

टीकमगढ़ में भी निजी कारन  का विरोध शुरू हो गया है | विद्युत के क्षेत्र में किये जा रहे निजीकरण के खिलाफ विधुत कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा  | 

विद्युत कर्मचारियों ने   कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा  | मुख्यमंत्री के नाम इस ज्ञापन में  निजीकरण को रोकने की मांग की गई है | ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र का निजीकरण करने के लिए   विद्युत संशोधन बिल 2020 का प्रस्ताव  बना है | जिसका विद्युत क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों  पुरजोर विरोध  कर रहे हैं  |   विद्युत विभाग के लोगों का कहना है |  कि भारत सरकार बहुत तेजी से विद्युत विभाग का निजी करण कर रही है

|  ऐसा हो जाने से कर्मचारियों के साथ-साथ जनता को भी इसका नुकसान होगा |  जिसके तहत निजी कंपनियां अपने हिसाब से विद्युत की पर यूनिट दाम बढ़ाएगी और जहां जरूरत होगी वहां विद्युत सेवा जारी रखेंगी और जहां नहीं होगी वहां सप्लाई रोक दी जाएगी | अगर यह  नहीं रोका जाता है तो भविष्य में विद्युत विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरे देश में इसका  तीव्रता के साथ  विरोध करेंगे |