भोपाली बटुओं का जलवा
भोपाल की शान लिए बटुए और उन पर जरी-जरदोजी वर्क देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। वहीं ट्रेडीशनल साड़ी और लंहगों के साथ यह और भी शानदार लुक देता है। गौहर महल में चल हरे 'महिला हस्तशिल्प' मेले में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के शानदार आइटम्स आए हैं। हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम की ओर से शुरू हुए इस मेले में मुख्य रूप से महिला शिल्पकारों ने ही हिस्सा लिया है। भोपाल के प्रदीप जांगले ने बताया कि वे खासतौर से तैयार हैंडमेड भोपाली बटुए लेकर आए हैं। इसमें गोल्डन बीट्स और जरी वर्क खास है। वहीं पोटली स्टाइल में भी गोल्डन बीट्स के साथ डिजाइनर बटुए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मोबाइल कवर, क्लच पर्स और साइड बैग भी हैं। इनकी कीमत 50 से लेकर 500 रुपए तक रखी गई है। मेले में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, पड़ाना, राजगढ़, बुदनी, होशंगाबाद, देवास, पिपरिया, बैतूल, सीहोर, विदिशा, जबलपुर, महेश्वरी, चंदेरी, बाग, भोपाल सहित अन्य स्थानों से आई महिला कारीगर शामिल हैं। इस मेले में महिलाओं के लिए डे्रस मटेरियल से लेकर इंटीरियर डेकोरेशन के आइटम भी उपलब्ध हैं।भोपाल की प्रीति सिसोदिया के पास वुड पर खूबसूरत कोटेशंस और श्लोक आदि लिखे हुए हैं। वहीं ग्लास के बने पॉट्स पर उन्होंने डिजाइनें बनाई हैं। उन्होंने बताया कि इन डिजाइनों को तैयार करने के लिए कम से कम 3 दिन का समय लगता है। उनके पास सिरेमिक आर्ट से सजी एक डिजाइनर वॉल वॉच उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2000 रखी गई है। इसके अलावा अन्य आइटम्स की कीमत 50 से लेकर 1500 रुपए तक है।मेले में हाथकरघा में चंदेरी के साड़ी, सूट आदि की अधिकांश डिजाईन नई हैं, इसी प्रकार महेश्वरी साड़ियां, बाग प्रिंट डे्रस मटेरियल नीमच की चादर और सूट मटेरियल, साड़ियां नई-नई डिजाईनों में उपलब्ध हैं। वहीं बटिक, बेडशीट जबलपुर से डोरमेट, दरी मेले के आकर्षण हैं। हस्तशिल्प उत्पादों में डिफरेंट डिजाइन में लेडीज बैग, मोबाइल कवर, बेल्ट, क्लच उपलब्ध हैं। साथ ही मेटल क्राफ्ट, हरदा बांस का फर्नीचर लेदर के खिलौने आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जूट शिल्प, जरी-जरदोजी वर्क, लाख की चूड़ियां और कड़े, महेश्वरी साड़ियां, सूट, चंदेरी साड़ियां, टेराकोटा के पॉट्स, शो पीस, पड़ाना की चादरें सहित अन्य आइटम्स उपलब्ध हैं।