पैसे लेन-देन का विडियो वायरल हुआ
 bribe

प्रधानमंत्री आवास के लिए रिश्वतखोरी  

 

गरीबों को मिलने वाले पीएम आवास के लिए रिश्वतखोरी की  ख़बरें आ रही हैं  | ऐसे में सिंगरौली के एक रोजगार सहायक का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वह पीएम आवास के लिए  पैसे का लेनदेन कर रहा है | इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है | 

सिंगरौली जिले मे किस तरह भ्रष्टाचार चल रहा है इसका जीता जागता उदाहरण  देवसर जनपद पंचायत  के   ग्राम पंचायत उज्जैनी  में देखने को मिला  | जहां  रोजगार सहायक का पैसे लेन-देन का विडियो वायरल हुआ है | वायरल विडियो मे  रोजगार सहायक किसी काम को करने के एवज में  रिश्वत ले रहा  है |  उसे पांच पांच सौ के चार नोट दिए जा रहे हैं |  इस बारे में ग्रामीणों  ने बताया कि हमारे पंचायत के रोजगार सहायक अभिमन्यु जायसवाल ने राजेश कुमार जायसवाल से पीएम आवास बनवाने के एवज में दस हजार रुपए का मांग  की | लेकिन राजेश जायसवाल ने दस हजार रुपए में से नौ हजार रुपए रोजगार सहायक को  दो बार में दिए |  जिसका विडियो वायरल  हुआ है | 

इतना ही नहीं लोगों ने रोजगार सहायक पर  आरोप लगाते हुए   लोगों ने कहा  कि हमारे पंचायत में रोजगार सहायक एवं सचिव से मिलीभगत करके मेड़ बंधी जैसे पंचायत के काम करने के एवज में पांच पांच हजार रुपए तक वसूले हैं | इतना ही नहीं जो रोजगार सहायक ने राजेश जायसवाल से नौ हजार लिया है उसकी  शिकायत  भी बरगवां थाने में दर्ज  है | ग्रामीणों ने  कलेक्टर से गुहार लगाई है कि इस प्रकार से काम कर रहे रोजगार सहायक को तत्काल निलंबित कर  कार्यवाही की जाए |