सयुंक्त टीम बनाकर छापामार कार्यवाही
छिंदवाड़ा में प्रशासन की सयुंक्त टीम ने रेत माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | रेत माफियाओं के रेत से भरे कई ट्रेक्टर प्रशासन ने पकड़े हैं और उन पर कार्यवाही की है | इसके बावजूद कुछ सफेदपोश रेत माफिया अपना काला कारोबार जारी रखे हैं |
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव एसडीएम | तहसीलदार और एसडीओपी की संयुक्त टीम ने की रेत माफियाओं की धड़पकड़ की | प्रशासन की मॉर्निंग वॉक में हुई कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है | प्रशासन ने सुबह चार ट्रैक्टर पकड़ के थाने में खड़े करवाए गए और इसमें कार्यवाही की | इससे कुछ दिन पहले ट्रेक्टर संघ ने समाचार प्रकाशित करने पर झूठे आरोप लगाकर पत्रकारों की शिकायत की थी |