जंगल से निकल रेलवे स्टेशन पहुंचा हाथी
एक मदमस्त विशालकाय हाथी जंगल से निकल कर रेलवे स्टेशन पर आ गया | .हाथी को देख कर स्टेशन पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए वो तो गनीमत रही हाथी ने कोई नुक्सान नहीं किया | छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक कोई नई बात नहीं है | लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ से एक मदमस्त हाथी का वीडियो आया है जो जंगल से निकल कर रेलवे स्टेशन की तरफ आता है | उसे देख रेलवे स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी छिप जाती है | और दुआ करते हैं हाथी स्टेशन पर कोई नुक्सान न करे |
महासमुंद की पिथौरा तहसील के अरंड रेलवे स्टेशन पर ये हाथी एक प्लेटफार्म को पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाता है | ये हाथी प्लेटफार्म की सीढियाँ भी चढ़ने की कोशिश करता है | लेकिन उससे आगे निकल जाता है | कुछ देर बाद ये हाथी तफरी कर फिर जंगल में चला जाता है |