मंत्री इमरती देवी का वीडीओ वायरल
मंत्री इमरती देवी अपने कामों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं | इस बार इमरती देवी ने कहा कि अगर वो चुनाव हार भी गईं तब भी वे मंत्री बनी रहेंगी | अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है | जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या इमरती देवी को हार का डर सता रहा है? डबरा विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान इमरती कह रही हैं कि अगर इमरती हार भी जाएगी तो भी मंत्री रहेगी | इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि इमरती हार रही हैं | वीडियो में इमरती देवी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कह रही है इमरती देवी आप लोगो के लिए हमेशा खड़ी हुई ढाल और तलवार की तरह खड़ी है..इमरती देवी अगर हार भी गई तो मंत्री बनी रहेगी |