पुलिस ने की सटोरियों की धरपकड़
  IPL betting

मोबाइल एप से चला रहे थे IPL सट्टा

 

आईपीएल शुरू होते ही सटोरियों ने अपने धंधे के पैर पसारने शुरू कर दिए  | लेकिन ये सटोरिये लोगो को ठग पाते इससे पहले ही | खाकी वर्दी के लम्बे हाथ इन तक पहुँच गए  |  पुलिस ने दो युवक को 10 लाख की सट्टे की पर्चियों के साथ किया गिरफ्तार हैं | 

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सटोरियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे |  खास तौर पर पुलिस आईपीएल पर सट्टा खिलने वालों पर  शिकंजा कस रही हैं|  इस कार्यवाही में पुलिस ने बड़े स्तर पर सट्टा खिलने वाले दो युवक को 10 लाख की सट्टा  पर्चियों के साथ किया गिरफ्तार किया हैं | 

आईपीएल सीजन शुरू होते ही |  छत्तीसगढ़ जगदलपुर में सट्टा व्यापार भी चरम सीमा पर है | लेकिन शहर की पुलिस भी इन्हे दबोचने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती | आईपीएल के सटोरियों को पकड़ने के लिए 1 बड़ी कामयाबी के बाद | दूसरी कामयाबी भी कोतवाली पुलिस को मिली है | मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा का व्यापार फल फूल रहा है| लगातार जनकारी मिल रही थी |  कि शहर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाया जा रहा है |  कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार पतासाजी कर ऐसे लोगो पर नजर रखी  जा रही  था  | इसी दौरान कल के पंजाब विरुद्ध मुम्बई इंडियंस के मैच में हाईटेक सट्टा का काम करने वाले शहर के दो युवक फयाज ढेबर निवासी इंदिरा वार्ड  एवम सन्नी साव निवासी प्रतापगंज पारा को गिरफ्तार किया गया है  | इन दो लोगो से 20,000 रु नकद एवम 4 मोबाइल सहित 10 लाख से अधिक की सट्टा पर्ची बरामद कि गई है |  ये दोनो युवक मोबाईल एप्प के माध्यम से आईपीएल में सट्टा व्यापार का काम कर रहे थे |  दोनो को  4 A जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है |  जगदलपुर पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है  | दोनों मामलों में शहर के बड़े बुग्गी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।