कलाकारों ने भारत भवन में जताया विरोध
कलाकारों ने भारत भवन में जताया विरोध
कला के घर भोपाल के भारत भवन का किराया बढ़ने को लेकर कलाकरों ने पर्चे बांटकर अपना विरोध जताया। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी संजय मेहता सहित कई रंगकर्मियों ने ने यहा प्रदर्शित फिल्म लस्ट फॉर लाइफ देखने आए दर्शकों को पर्चे बांटे। इन पर्चो में बताया गया कि इस तरह भारत भवन प्रशासन ने किराया बढ़ाकर कलाकारों की परेशानी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि भारत भवन प्रशासन ने जुलाई से अंतरंग रंगशाला का किराया बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया है। इससे पहले इसका किराया दस हजार रुपए था जिसमें से कलाकारों को 50 फीसदी की छूट भी मिलती थी। लेकिन अब न सिर्फ किराए में मिलने वाली छूट बंद कर दी गई है बल्कि किराया भी दोगुना कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि बिजली बिल की लागत बढ़ने और बिजली मंहगी होने के कारण किराया बढ़ाना जरुरी हो गया है। भारत भवन प्रशासन के इस निर्णय को लेकर रंगकर्मियों में बहुत आक्रोश है। रंगकर्मियों का कहना है कि भारत भवन की स्थापना कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के मकसद से की गई थी। इसे हर साल सरकार से करोड़ों का अनुदान मिलता है। बावजूद भवन प्रशासन अंतरंग रंगशाला का किराया दोगुना करके कला और कलाकारों को हतोत्साहित करने का काम कर रहा है।