एक मजदूर की हालात बेहद गंभीर
छतरपुर के नौगांव मे अवैध पटाखा फैक्ट्री मे अचानक विस्फोट हो गया | जिससे फैक्ट्री मे काम कर रहे एक मजदूर 90 प्रतिशत झुलस गया | जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है |
घटना नौगांव धौरा रोड़ की आवासीय कालोनी है | जहाँ एक मकान में अवैध रूप से पटाखे की फैक्ट्री चलाई जा रही थी | अचानक विस्फोट की आवाज से लोगो ने बाहर निकल कर देखा तो इस मकान पर मजदूर सोनू आग से झुलसा पडा था | विस्फोट के समय मकान मे भारी मात्रा मे बारूद रखा था ,जिसे विस्फोट होते ही लोगों ने बाहर निकालकर फैक दिया | विस्फोट की सूचना लगते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की | इस अवैध पटाखा फैक्ट्री के पास कोई लाईसेंस नही था |