हत्या की वजह मुआवजे का पैसा ?
छतरपुर मे एक दलित युवक की हत्या कर उसे सड़क पर फैक दिया| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है | बताया का रहा है इस हत्यकाण्ड के पीछे मुआवजे का पैसा एक बड़ी वजह हो सकता है |
नौगांव थाने के धुबेला म्यूजियम के पीछे एक युवक खून से लथपथ पडा था | इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो ,पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे | मृतक युवक पास के नयागांव का तुलईया अहिरवार बताया गया | मृतक युवक का एक हाथ कटा हुआ था और दूसरे हाथ मे फैक्चर और सिर पर चोट के निशान थे | मृतक के भाई ने गांव के दो युवको पर हत्या करने का आरोप लगाया | मृतक के भाई का कहना है उसके भाई को 4 लेन सड़क बनने पर भूमि अधिग्रहण होने पर दस लाख का मुआवजा मिला था | शायद इसी वजह से उसकी हत्या की गई है |