कांग्रेस के पक्ष में कम्प्यूटर बाबा मैदान में
  Computer Baba

उपचुनाव के लिए कर रहे जनजागरण यात्रा

 

मौसम चुनाव का हो तो कम्प्यूटर बाबा अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ते  | कंप्यूटर बाबा शिवराज का हाथ पकड़कर राजनीती में कूदे और जब मन की नहीं हुई तो कमलनाथ का हाँथ पकड़ने में देर भी नहीं लगाई |  कंप्यूटर बाबा इस राजनीती में ये जरूर सीख गए हैं की  | की अगर चर्चाओं में रहना हैं तो तीखे शब्दों के बाण छोड़ने पड़ेंगे |  इसलिए कंप्यूटर बाबा अपने बाणो से शिवराज पर निशाना लगाने से नहीं चूक रहे हैं | 

छतरपुर जिले के बडामलेहरा मे होने जा रहे उपचुनाव मे अब कम्प्ययूटर बाबा ने entry ले ली है  | कमलनाथ सरकार मे नदी बचाओ विभाग के केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रहे कम्प्यूटर बाबा अपनी दो दर्जन बाबाओ की मंडली को  लेकर यात्रा पर  निकल चुके है |  वे जहां जहां उपचुनाव है वहां  जनजागरण यात्रा के जरिये नुक्कड़ सभाऐ कर काग्रेस के पक्ष मे वोट डालने की बात कर रहे हैं | तो वंही दूसरी और  शिवराज सरकार और बी जे पी के प्रत्याशी होने वाले नेताओ पर तीखी शब्दों के बाढ़ चला रहे है | उनका कहना है शिवराज ने 15  साल सरकार चलाई और जनता ने उन्हे नाकार दिया|  तो वह 5 साल चुप नही बैठ पाए  |  काग्रेस के गद्दारों की दम पर उन्होने चोर दरबाजे से फिर से सरकार बनाकर संविधान का उल्लंघन किया है  | अब यह बात अलग हैं की कम्प्यूटर बाबा की सभा में आम जनता से ज्यादा बाबा की मंडली के साधुओ थे |