उपचुनाव के लिए कर रहे जनजागरण यात्रा
मौसम चुनाव का हो तो कम्प्यूटर बाबा अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ते | कंप्यूटर बाबा शिवराज का हाथ पकड़कर राजनीती में कूदे और जब मन की नहीं हुई तो कमलनाथ का हाँथ पकड़ने में देर भी नहीं लगाई | कंप्यूटर बाबा इस राजनीती में ये जरूर सीख गए हैं की | की अगर चर्चाओं में रहना हैं तो तीखे शब्दों के बाण छोड़ने पड़ेंगे | इसलिए कंप्यूटर बाबा अपने बाणो से शिवराज पर निशाना लगाने से नहीं चूक रहे हैं |
छतरपुर जिले के बडामलेहरा मे होने जा रहे उपचुनाव मे अब कम्प्ययूटर बाबा ने entry ले ली है | कमलनाथ सरकार मे नदी बचाओ विभाग के केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रहे कम्प्यूटर बाबा अपनी दो दर्जन बाबाओ की मंडली को लेकर यात्रा पर निकल चुके है | वे जहां जहां उपचुनाव है वहां जनजागरण यात्रा के जरिये नुक्कड़ सभाऐ कर काग्रेस के पक्ष मे वोट डालने की बात कर रहे हैं | तो वंही दूसरी और शिवराज सरकार और बी जे पी के प्रत्याशी होने वाले नेताओ पर तीखी शब्दों के बाढ़ चला रहे है | उनका कहना है शिवराज ने 15 साल सरकार चलाई और जनता ने उन्हे नाकार दिया| तो वह 5 साल चुप नही बैठ पाए | काग्रेस के गद्दारों की दम पर उन्होने चोर दरबाजे से फिर से सरकार बनाकर संविधान का उल्लंघन किया है | अब यह बात अलग हैं की कम्प्यूटर बाबा की सभा में आम जनता से ज्यादा बाबा की मंडली के साधुओ थे |