पुलिस पर किया फायर ,एएसआई घायल
छतरपुर में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस पार्टी तक पर हमला कर रहे हैं | बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया और एक सब इन्स्पेक्टर को धारदार हथियार से घायल कर दिया |
छतरपुर मे पुलिस पाटीँ पर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया | जिससे महाराजपुर थाने के सब इस्पेक्टर घायल हो गये ,घटना महाराजपुर थाने के गुंदारा गांव की है | पुलिस टीम एक स्थाई वारंटी जगदीश ठाकुर को पकडने गई थी | तभी स्थाई वारंटी जगदीश ठाकुर हाथ मे फरसा और उसका भाई कट्टा लेकर आ गया और पुलिस टीम से गाली गलौज करने लगा | पुलिस टीम ने आरोपी को समझाने की कोशिश की तो उसने सब इस्पेक्टर राजकुमार यादव पर हमला कर दिया और उसके भाई ने कट्टे से फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की | सब इस्पेक्टर पर हमले के बाद साथ गये छह पुलिस वाले फायर होते ही जान बचाने की कोशिश मे लग गये | बाद मे घायल सब इस्पेक्टर को जिला अस्पताल मे भतीँ कराया गया है ,|
| घायल सब इस्पेक्टर के कान मे और हाथ मे चोटे आई है |