पुलिस ने किया दलित युवक की हत्या का खुलासा
 HATYA

जमीन के विवाद में की गई थी युवक की हत्या

 

छतरपुर के नौगांव में एक युवक का शव सड़क पर मिला था जिसकी किसी ने हत्या कर दी थी | पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है | 

दलित युवक की हत्या का  पुलिस ने खुलासा कर दिया है  | युवक की हत्या की वजह जमीनी विवाद  निकला  |  शनिवार की दोपहर पुलिस को धुबेला म्यूजियम के पीछे खून से लथपथ तुलैय्या अहिरवार का शव मिला था |  मृतक के दोनो हाथ टूटे थे सिर मे चोट थी  | पुलिस ने जांच शुरू की  तो  पता चला कि मृतक  तुलैय्या का जमीन को लेकर गांव के लक्ष्मण रिछारिया उर्फ़  टुंडे महाराज से विवाद चल रहा था  |  घटना के एक दिन पहले लक्ष्मण रिछारिया और दो अन्य  युवक तुलैय्या को अपने साथ ले गये थे  | अगले दिन उसका  रक्तरंजित शव  मिला  | पुलिस ने इस हत्याकांड मे  शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |