अस्पताल में गार्डों ने किया डांस
 VIDEO VIRUL

सुरक्षा कर्मियों का वीडियो वायरल

 

छिंदवाड़ा  जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए  जिन गार्ड को रखा गया है |  वे वहां उत्पात करते हैं और नाच गाने में मशगूल रहते हैं | इनका ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ तो अस्पताल  प्रबंधन अब मामले की जाँच करवा रहा है | 

छिंदवाड़ा अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों का एक अलग ही रूप देखने को मिला |  ये अस्पताल की सुरक्षा की बजाये मौज मस्ती करते दिखे | छिंदवाड़ा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन सख्त है| . किंतु जिला अस्पताल के सुरक्षा गार्ड  लापरवाह है |  अस्पताल  में सुरक्षा गार्ड्स का  डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है |  यह लोग अपनी जिम्मेदारी को छोड एक  डांस कर रहे है |   इन सुरक्षा गार्डो द्वारा कभी मरीजो से  झगड़े,चोरी और अन्य आरोप के मामले भी सामने आये है | . इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन को सांप सूंघ गया है |  और वह मामले की जांच की बात कह रहा है |