पत्नी से छेड़छाड़ तो पति ने कर दी हत्या
  Blind murder disclosed

छेड़छाड़ करने वाले दोस्त का किया मर्डर

 

अपने ही दोस्त की पत्नी से छेड़छाड़ करना एक व्यक्ति को महँगा पड़ गया |  क्योंकि पति इस सब को सहन नहीं कर पाया और उसने दोस्त की जान ले ली  |  इस पूरे मामले का खुलासा सिंगरौली पुलिस ने कर दिया है  | 

 नवानगर थाना क्षेत्र में  बीते सप्ताह एक  लावारिस हालत में  लाश  मिली थी  | हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |  एडिशनल एसपी  अनिल सोनकर ने बताया कि मृतक रामलल्लू व उसका परिचित दोस्त लंबू एक साथ शराब पी रहे थे  |इसी बीच मृतक रामलल्लू  ने लंबू की पत्नी से छेड़छाड़ एवं ज्यादती का प्रयास  किया  | यह देखकर   लंबू ने रामलल्लू के गर्दन पर कुल्हाडी़ मार  दी |  जिस कारन   उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई |  घटना के बाद लंबू व उसकी पत्नी ने मृतक के शव को जंगल में फेंक दिया |  कड़ी मशक्कत के बाद  पुलिस ने इस अंधे क़त्ल की वारदात को सुलझाया  |