छेड़छाड़ करने वाले दोस्त का किया मर्डर
अपने ही दोस्त की पत्नी से छेड़छाड़ करना एक व्यक्ति को महँगा पड़ गया | क्योंकि पति इस सब को सहन नहीं कर पाया और उसने दोस्त की जान ले ली | इस पूरे मामले का खुलासा सिंगरौली पुलिस ने कर दिया है |
नवानगर थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह एक लावारिस हालत में लाश मिली थी | हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मृतक रामलल्लू व उसका परिचित दोस्त लंबू एक साथ शराब पी रहे थे |इसी बीच मृतक रामलल्लू ने लंबू की पत्नी से छेड़छाड़ एवं ज्यादती का प्रयास किया | यह देखकर लंबू ने रामलल्लू के गर्दन पर कुल्हाडी़ मार दी | जिस कारन उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई | घटना के बाद लंबू व उसकी पत्नी ने मृतक के शव को जंगल में फेंक दिया | कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस अंधे क़त्ल की वारदात को सुलझाया |