इस बार मां महामाया के पट नहीं खुलेंगे
 Restrictions on temple entry

कोरोना संक्रमण के चलते प्रवेश प्रतिबंधित

 

बिलासपुर में शारदीय नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए इसबार मां महामाया के पट नहीं खुलेंगे, श्रद्धालु मां महामाया के सीधे दर्शन नहीं कर सकेंगे |   कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियातन प्रशासन और ट्रस्ट ने 16 से 28 अक्टूबर तक मंदिर प्रवेश पर रोक लगा  दी  है | 

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार माँ महामाया के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे  | हालांकि इस दौरान ऑनलाइन  माँ महामाया के दर्शन किये जा सकते हैं |  इसके लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं | रतनपुर स्थित मां महामाया के दरबार में नवरात्र पर लाखों भक्त पहुँचते हैं  |  पूरे नौ दिन अनुष्ठान, हवन, पूजन भंडारा और मेले  का आयोजन होता है |  लेकिन इसबार कोरोना के कारण स्थिति बदली हुई है | तेजी से संक्रमण फैल रहा है | इसे देखते हुए प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि पर्व के दौरान मंदिर में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित रखा जाएगा |  साथ ही अन्य आयोजन भी नहीं किये जायेंगे  | हालांकि इस दौरान मां की पूजा विधि विधान के साथ पुजारियों के उपस्थिति में होगी |  भक्त घर बैठे ही ऑनलाइन वर्चुअल माता के दर्शन कर सकेंगे  | मनोकामना दीप दर्शन के लिए भी वीडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध  रहेगी  |  ये दूसरी बार है जब मंदिर के पट भक्तों के लिए बन्द रहेंगे |   इससे पहले चैत्र नवरात्र में भी कोरोना के कारण मंदिर में भक्तों के प्रवेश की अनुमति नहीं थी |