चोरों से सोने चांदी के गहने भी बरामद
सिंगरौली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है | पुलिस ने कंजर चोर गिरोह का खुलासा किया है | इस गैंग ने कई वारदातों को अंजाम दिया है |
सिंगरौली में बैढ़न न्यायालय के सामने से 24 सितम्बर को एक अधिवक्ता की कार से शीशा तोड़कर 5 लाख रूपये चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था | कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की | सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो पता चला इस वारदात को कंजर गिरोह ने अंजाम दिया है | पुलिस की अलग-अलग तीन टीमों ने एक-एक कर कंजरों को दबोचना शुरू किया | कंजर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सवा लाख रूपये बरामद हुआ है | गिरोह का एक सदस्य फरार है | चोर गिरोह ने एक अन्य चोरी डी ए बी रोड वैढन मे भी करना स्वीकार किया है | इन चोरों से सोने चांदी के गहने भी बरामद हुए हैं |