बड़ामलेहरा में कांग्रेस का भगवा कार्ड
 Sadhvi Ramsia

साध्वी रामसिया भारती को उतारा मैदान में

 

छतरपुर जिले के बडामलेहरा मे होने जा रहे उपचुनाव मे काग्रेस ने हिंदुत्व कार्ड  खेलते हुये साध्वी रामसिया भारती को चुनाव मैदान में उतारा है | बचपन से प्रवचन करने वाली रामसिया टीकमगढ़ जिले की रहने वाली हैं | 

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के इलाके बड़ामलेहरा से इस बार कांग्रेस ने प्रयोग करते हुए भगवाधारी साध्वी रामसिया भारती को चुनाव मैदान में उतारा है  | बडामलेहरा सीट पर हमेशा से चुनाव जाति के आधार पर लडा जाता है | उमा भारती के पराम्परागत लोध वोट बैक मे सेंध लगाने के लिये उनकी ही बिरादरी  से काग्रेस ने रणनीति के तहत प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारा है  |  वहीँ  बी जे पी ने लोध जाति के प्रधुन्न सिंह लोधी को टिकट दिया  है ,लेकिन रामसिया के प्रत्याशी घोषित होते ही काग्रेस मे विरोध के स्वर उठने लगे है  | रामसिया ने नाराज कार्यकर्ताओं को मना लेने की बात कही है | वही उन्होने बडामलेहरा मे विकास को चुनावी मुद्दा बताया |