ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमलनाथ पर हमला
 Jyotiraditya Scindia

कमलनाथ को कुर्सी और तिजोरी की चिंता रही

 

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला और कहा जितने दिन कमलनाथ सत्ता में रहे उन्हें सिर्फ कुर्सी और तिजोरी की चिंता रही | सिंधिया ने कमलनाथ को गद्दार बताते हुए कहा कमलनाथ ने पूरे मध्यप्रदेश के साथ गद्दारी की है | 

ज्योतिरादित्य सिंधिया  के निशाने पर कमलनाथ और कांग्रेस रहे   | बीजेपी नेता सिंधिया ने  कहा कमलनाथ के राज में विकास और प्रगति को लेकर  पूरे प्रदेश के साथ गद्दारी की गई |  कमलनाथ ने सिर्फ कुर्सी और तिजोरी की चिंता की | सिंधिया ने कमलनाथ के काफिले पर हुए हमले को गलत बताया और कहा लोकतंत्र में यह ठीक बात नहीं है |  सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा उन्होंने हर क्षेत्र के लिए खजाना खोला दिया है | उनके पास कोई कार्य ले जाओ वो हो जाता है  |