भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर दुर्घटना
  crash in bsp

जर्जर कन्वेयर बैटरी टूटकर गिर गई

ठप हो गई कोक बनाने की प्रक्रिया

 

भिलाई इस्पात संयंत्र में  एक बार बड़ी दुर्घटना टल गई  |  बीएसपी में  उत्पादन के दौरान अचानक कोक ओवन बैटरी  की दो जर्जर कन्वेयर बैटरी टूटकर गिर गई  |  इससे कोक बनाने की प्रक्रिया ठप हो गई है और इस्पात का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है  | बीएसपी प्रबंधन  घटना के कारणों की जांच  कर रहा है |   यहाँ के कर्मचारियों का कहना है कि गैलरी जर्जर थी  |  प्रबंधन भी इसे खतरनाक मानते हुए मरम्मत कार्य करा रहा था, तभी रात में गैलरी गिर गई    इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है | भिलाई इस्पात संयंत्र  में उस समय फिर बड़ा हादसा टल गया जब  दो कोक ओवन बैटरी टूटकर गिर गईं  | इस हादसे में किसी कर्मचारी के हताहत होने की जानकारी नहीं है | हालाँकि बीएसपी ने लाकडाउन अवधि में इस्पात उत्पादन को कम कर दिया था |  इसके चलते कोक ओवन बैटरी क्रमांक-5 का उत्पादन मार्च में बंद कर दिया था | मौके का फायदा उठाते हुए प्रबंधन ने बैटरी का मरम्मत कार्य शुरू कराया  | खराब हो रहे सामान को बदलने का सिलसिला शुरू हुआ  | महत्वपूर्ण सामान बदल दिए गए | करीब छह माह तक नवीनीकरण का कार्य चला  और उसके बाद  अब फिर से उत्पादन शुरू कर दिया गया | एक तरफ इस्पात संयंत्र के विस्तार की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर छह दशक पुराने संयंत्र की पुरानी अधोसंरचना अब जर्जर हो चुकी है | आए दिन इसकी वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं  |  पिछले दिनों संयंत्र में इसी तरह की दुर्घटनाओं में कुछ लोगों की मौतें भी हुई हैं |  भिलाई इस्पात संयंत्र को बरकरार रखने के लिए इसकी पुरानी मशीनरी और सिस्टम का पूरी तरह नवीकरण बेहद जरूरी  हो गया है |