जर्जर कन्वेयर बैटरी टूटकर गिर गई
ठप हो गई कोक बनाने की प्रक्रिया
भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार बड़ी दुर्घटना टल गई | बीएसपी में उत्पादन के दौरान अचानक कोक ओवन बैटरी की दो जर्जर कन्वेयर बैटरी टूटकर गिर गई | इससे कोक बनाने की प्रक्रिया ठप हो गई है और इस्पात का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है | बीएसपी प्रबंधन घटना के कारणों की जांच कर रहा है | यहाँ के कर्मचारियों का कहना है कि गैलरी जर्जर थी | प्रबंधन भी इसे खतरनाक मानते हुए मरम्मत कार्य करा रहा था, तभी रात में गैलरी गिर गई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है | भिलाई इस्पात संयंत्र में उस समय फिर बड़ा हादसा टल गया जब दो कोक ओवन बैटरी टूटकर गिर गईं | इस हादसे में किसी कर्मचारी के हताहत होने की जानकारी नहीं है | हालाँकि बीएसपी ने लाकडाउन अवधि में इस्पात उत्पादन को कम कर दिया था | इसके चलते कोक ओवन बैटरी क्रमांक-5 का उत्पादन मार्च में बंद कर दिया था | मौके का फायदा उठाते हुए प्रबंधन ने बैटरी का मरम्मत कार्य शुरू कराया | खराब हो रहे सामान को बदलने का सिलसिला शुरू हुआ | महत्वपूर्ण सामान बदल दिए गए | करीब छह माह तक नवीनीकरण का कार्य चला और उसके बाद अब फिर से उत्पादन शुरू कर दिया गया | एक तरफ इस्पात संयंत्र के विस्तार की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर छह दशक पुराने संयंत्र की पुरानी अधोसंरचना अब जर्जर हो चुकी है | आए दिन इसकी वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं | पिछले दिनों संयंत्र में इसी तरह की दुर्घटनाओं में कुछ लोगों की मौतें भी हुई हैं | भिलाई इस्पात संयंत्र को बरकरार रखने के लिए इसकी पुरानी मशीनरी और सिस्टम का पूरी तरह नवीकरण बेहद जरूरी हो गया है |