कहा चुनाव के बाद अब देख रहे हैं
मंत्री सुरेश धाकड़ प्रचार करने पहुंचे तो गांव वालों ने उनको आईना दिखा दिया और कहा बाकि सब तो ठीक है लेकिन चुनाव के बाद आज देख रहे हैं आपको | ग्रामीण की इस बात पर मंत्री सुरेश धाकड़ सफाई देते नजर आये |
अपनी जनता के बीच न जाने के कारण मतदाता की खरी खोटी भी नेताओं को सुनना पड़ती है | पोहरी विधान सभा के ग्राम भौराना में मंत्री सुरेश धाकड़ प्रचार करने पहुंचे तो गांव वालों ने मंत्री जी को आईना दिखा दिया | बोले हमने तो आपको चुनाव के बाद आज देखा है कब कब आते हो आप ... इस के बाद मंत्री धाकड़ सकपका गए | उन्होंने झेंपते हुए कहा नहीं एक बार आया था | तभी राजनैतिक विश्लेषक कहते हैं की चुनाव जीतने के बाद नेता को जनता के बीच जाते रहना चाहिए | वरना दोबारा वोट मांगों तो गाली भी पड़ती है और वोट भी नहीं मिलता |