काल भैरव मन्दिर के लिये राजस्थान से आयेंगे लाल ग्रेनाइट पत्थर
राजस्थान की सीएम महाकाल के दरबार में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने सोमवार को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। श्रीमती सिंधिया ने इसके बाद माँ हरसिद्धि माता मन्दिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने काल भैरव मन्दिर में भी विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर मंदिर की साज-सज्जा के लिये राजस्थान से लाल ग्रेनाइट पत्थर भेजने की बात कही। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में राजस्थान की मुख्यमंत्री का नन्दी हाल में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर बी.एम. शर्मा ने भगवान महाकाल का चित्र, प्रसाद, शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।मुख्यमंत्री सिंधिया ने मंगलनाथ के समीप श्री अंगारेश्वर मन्दिर में भी पूजा-अर्चना की। श्रीमती सिंधिया के साथ महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह भी थीं।प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्ष्रिप्रा नदी सिद्धवट से श्री अंगारेश्वर मन्दिर तक दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पैदल पुल बनाये जाने के लिये इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये।