पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
कोण्डागांव में शादी समारोह मे गई एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है | बताया जा रहा है इस घटना के बाद पीड़ित लड़की ने आत्महत्या कर ली | इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है |
बताया जा रहा है की ओडागांव मे दो माह पूर्व शादी समारोह मे गई बालिका को सात युवकों द्वारा जंगल ले जाया गया था | जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया गया | जिसके बाद पीड़ित लड़की ने आत्महत्या कर ली थी | और बाद में परिजनों ने लड़की को दफना दिया | जब इसकी खबर गाँव के सरपंच को लगी तो उन्होंने ये जानकारी थाने में दी | लेकिन पुलिस के द्वारा लीपापोती कर मामला दबा दिया गया | यहाँ तक की पीड़िता के परिवार को भी धमकाया गया | पुलिस ने आरोपी युवकों सहित उनके परिवार वालों को थाने बुलाकर तगडी वसूली की और उन्हे छोड दिया | उच्च अधिकारीयों ने मामले को लेकर थाना प्रभारी सोरी को लाइन अटैच कर दिया था | लेकिन इस मामले पर कोई कार्यवाई नहीं की गई | पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता के पिता ने जब आत्महत्या का प्रयास किया तब जाकर ममाला सामने आया |