सीमांकन के लिए गए पटवारी के साथ अभद्रता
 Indecency

पटवारी और कर्मचारियों को मारने का प्रयास

 

सिंगरौली में जमीन सीमांकन के लिए गए पटवारियों  के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है  | पटवारियों ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की  .. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी  है | 

सरई कस्बे में अनिल दुबे नामक काश्तकार  ने अपने जमीन का बटवारा से संबंधित आवेदन सरई तहसील मे दिया  था |  जहां सर्वे कार्य व नाप जोख के दौरान पटवारियों और इस कार्य में मौजूद शासकीय अमले के साथ अभद्रता की गई |  बताया जा रहा है  पटवारी विनोद शाह  ने अनिल दुबे किसान के जमीन बटवारा से संबंधित मामले में दोनों पक्षों को बुलाया  |  जहां पर दूसरे पक्ष के लोगों ने विनोद शाह  से अभद्रता शुरू कर दी | साथ ही कुजंबिहारी, राधेश्याम दुबे ,सन्तोष, द्वारा  पटवारीयों को मारने का भी प्रयास किया गया |  जिसकी जानकारी पटवारी ने उच्चाधिकारियों को दी  और  थाने में शिकायत दर्ज  करवाई |  पुलिस ने शासकीय कार्य  में बाधा उत्पन्न करने , पटवारी विनोद  शाह एवं उनके साथी कर्मचारी से अभद्रता करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है  |