पटवारी और कर्मचारियों को मारने का प्रयास
सिंगरौली में जमीन सीमांकन के लिए गए पटवारियों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है | पटवारियों ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की .. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
सरई कस्बे में अनिल दुबे नामक काश्तकार ने अपने जमीन का बटवारा से संबंधित आवेदन सरई तहसील मे दिया था | जहां सर्वे कार्य व नाप जोख के दौरान पटवारियों और इस कार्य में मौजूद शासकीय अमले के साथ अभद्रता की गई | बताया जा रहा है पटवारी विनोद शाह ने अनिल दुबे किसान के जमीन बटवारा से संबंधित मामले में दोनों पक्षों को बुलाया | जहां पर दूसरे पक्ष के लोगों ने विनोद शाह से अभद्रता शुरू कर दी | साथ ही कुजंबिहारी, राधेश्याम दुबे ,सन्तोष, द्वारा पटवारीयों को मारने का भी प्रयास किया गया | जिसकी जानकारी पटवारी ने उच्चाधिकारियों को दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई | पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने , पटवारी विनोद शाह एवं उनके साथी कर्मचारी से अभद्रता करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |