मैं बिका तो जरूर, लेकिन आपकी खातिर बिका
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये और पोहरी से चुनाव लड़ रहे सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे जनता से कह रहे हैं कि मैं जनता की खातिर बिका हूँ | शिवपुरी के पोहरी से भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का एक वीडियो सामने आया है | इसमें वे एक सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि लोग तुम्हारे पास आएंगे, डमरू बजाते हुए और कहेंगे कि सुरेश राठखेड़ा को वोट मत देना, उसने तुम्हें बेच दिया | वीडियो में सुरेश राठखेड़ा कह रहे हैं कि 'मैं बिका जरूर, लेकिन आप लोगों की खातिर बिका | मैं बिका तो श्रीमंत महाराज के साहब के साथ गया |