बदमाशो ने की होटल व्यवसाई के साथ मारपीट
 Beating

असमाजिक तत्वों से दहशत में  हैं क्षेत्र के लोग

 

सिंगरौली में एक होटल व्यवसाई और उसके बेटे के साथ  कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की |  और होटल  में रखे सामान को नुक्सान पहुँचाया |  पुलिस ने मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कर  कार्यवाई की | 

मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत  स्थित एक होटल व्यवसायी शेर बहादुर सिंह चौहान और उसके बेटे सतीश सिंह चौहान के साथ मामूली विवाद को लेकर असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई | असमाजिक तत्वों ने दूकान में रखा लगभग 40 हजार का सामान नष्ट कर दिया  |  बताया जा रहा है की होटल संचालक द्वारा चौकी पर पैर रखकर खाने से मना करने पर कुछ लोगों ने  संचालक के साथ गाली गलौच कर मारपीट की  |   घायल  होटल संचालक ने बताया कि इसके पूर्व भी इन आवारा किस्म के लड़कों द्वारा आए दिन क्षेत्र में मारपीट की घटना की जा चुकी है | लेकिन इनपर अब तक कोई ठोस कार्यवाई नहीं की गई |  जिससे  व्यापारियों में दहशत का माहौल  है |  पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाई की  |