पारुल साहू के प्रचार में पहुंचे कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा शिवराज बड़े एक्टर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुरखी से कांग्रेस उम्मीदवार पारुल साहू का प्रचार करने पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बड़ा एक्टर बताया | सुरखी में कांग्रेस से बीजेपी में आये मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत से पारुल की सीधी तक्कर है | पारुल पहले भी एक बार गोविन्द सिंह को चुनाव हरा चुकी हैं |
35 साल बाद सागर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनकी जवानी याद आ गई | कमलनाथ बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई पारुल साहू का प्रचार करने पहुंचे थे | सुरखी विधानसभा में बीजेपी के गोविन्द सिंह राजपूत का पारुल साहू से कड़ा मुकाबला है | हालाँकि यहाँ दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी से लड़ रहे हैं | धिक्कार और गद्दार जैसे मसले यहाँ कोई मायने नहीं रखते | पारुल साहू का प्रचार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को एक अच्छा एक्टर बताया | कमलनाथ ने कहा शिवराज अगर मुंबई जाकर एक्टिंग करें तो शाहरुख, सलमान भी शरमा जाएंगे | वे कम से कम एक्टिंग में तो मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर देंगे' |