तेजी से गुणवत्ता के साथ हो रहे हैं काम
ग्रामीण हमेशा विकास के काम न होने और काम होने पर उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते रहे हैं | लेकिन एक ग्राम पंचायत ऐसी भी है जिसके कामों से किसी को शिकायत नहीं है |
सिंगरौली यूं तो पंचायतों में निर्माण कार्य को लेकर आए दिन भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत मिलती रहती है | लेकिन चितरंगी तहसील के खुरमुचा ग्राम पंचायत मे निर्माण कार्य को लेकर अच्छी खबर आई है | लोगों का कहना है कि हमारे खुरमुचा पंचायत में मनरेगा के तहत गैवियन स्टेक्चर निर्माण एवं नाला बंधान तथा जल संरक्षण लूज बोल्डर चेक निर्माण | सामुदायिक परिसर बाउन्डरी वॉल निर्माण ,मेड़ बंधान , लघु तालाब हितग्राही मुलक कार्य तेजी से किए जा रहे हैं | लोगों ने बताया कि खुरमुचा ग्राम पंचायत में जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह गुणवत्ता पूर्ण हैं | लोगों ने कहा हमारे पंचायत में विकास कार्य तेजी से हो रहा है | स्थानीय लोगों ने सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक की जम कर सराहना की |