सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
सज्जन ने विजयवर्गीय को कहा पाखंडी
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा और उन्हें पाखंडी कहा | वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कस्ते हुए कहा कि तेरी जितनी औकात है उतना बोला कर | वर्मा ने विजयवर्गीय को रावण की संज्ञा दी |
उप चुनाव में नेताओं की बदजुबानी भी देखने को मिल रही है | पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को तू | तड़ाक से सम्बोधित किया | सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय के चुन्नू मुन्नू वाले बयान को लेकर निशाना साधा | वर्मा ने कहा की कैलाश पाखंडी हैं | कहाँ सीएम बनने के सपने देखते थे | उन्होंने कहा की दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बड़े चमत्कारी है | कहाँ फेक देंगे पता भी नहीं चलेगा | उन्होंने विजयवर्गीय को रावण की संज्ञा दी और उनकी नाक की तुलना पकौड़े से की |
सज्जन वर्मा सांवेर में प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में सभा को सम्बोधित कर रहे थे | सांवेर से नामांकन भरने पहुंचे प्रेमचंद गुड्डू को देखकर लगा जैसे कोरोना के नियम सिर्फ आम जनता के लिए है | नामांकन भरने के दौरान गुड्डू ने ना तो मास्क लगाया और न ही कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया | उधर, प्रशासन से सभा के लिए 100 लोगों की अनुमति होने के बावजूद 3000 लोग इकट्ठे करने पर | जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव सहित दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है | शपथ पत्र में गुड्डू ने चल अचल सहित 64 करोड़ की संपत्ति घोषित की है | इसके साथ ही 23 करोड़ की संपत्ति की मालकिन उनकी पत्नी हैं | उनकी पत्नी के पास जेवर नहीं है, लेकिन बंदूक है | गुड्डू पर साल 2004 में महाकाल मंदिर में शासकीय काम में बाधा का केस दर्ज हुआ था | और कोर्ट ने छह माह की सजा सुनाई थी |