हत्या के बाद आरोपी फरार
छतरपुर मे 65 वर्षीय बुजुर्ग की खेत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई | बताया जा रहा है आरोपी युवक नशे का आदि है | और उसने विवाद के चलते बुजुर्ग की हत्या की और फरार हो गया |
कोतवाली थाना के ग्राम काटी मे वृद्ध सियाराम रजक की गाँव के ही युवक शंकर रजक ने देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गई | मृतक के परिजनो ने बताया आरोपी शंकर रजक गांजे के नशे का आदी है | आरोपी ने बीती शाम बुजुर्ग के घर के बाहर गाली गलौज भी थी | और उसने परिवार के लोगो को सुबह बताने की धमकी भी दी थी | रात 3 बजे के लगभग आरोपी खेत पर आया और सियाराम रजक को सोते समय कट्टे से गोली मार दी | . पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है |