कमलनाथ देते थे विधायकों को पांच लाख महीना
   Kamal Nath

इमरती देवी की बात के समर्थन में आये प्रद्युम्न सिंह

 

मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ अपनी कुर्सी को बचाये रखने के लिए विधायकों को पांच लाख रुपये महीना देते थे |  मंत्री इमरती देवी की इस बात का प्रद्युम्न सिंह लोधी ने समर्थन किया है  | लोधी ने कहा कमलनाथ की सरकार तीन महीने ज्यादा चल गई इसे पहले ही गिर जाना था  | 

मंत्री इमरती देवी के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बड़ा मलहरा से बीजेपी के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा की कमलनाथ विधायकों को

पांच लाख रुपये महीना देते थे  | कमलनाथ  अपनी कुर्सी बचाने के लिए यह पैसा खर्च करते थे  | लोधी ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आर्थिक रूप से कमजोर SC/ST विधायक को पैसा देते थे  |  भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने मंत्री इमरती देवी की बात से सहमति जताई  |