सिंधिया समर्थक मंत्री हैं इमरती देवी
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ के फूहड़ बयान के खिलाफ रीगल चौराहे पर मौन धरना दिया | सिंधिया ने कमलनाथ के बायान की आलोचना की और कहा इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है |
मंत्री इमरती देवी को आयटम कहने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैकफुट पर हैं | हर तरफ से कमलनाथ की आलोचना हो रही है | ऐसे में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के बयान की कड़ी निंदा की और कहा यह बयान उनकी मानसिकता उजागर करता है | कमलनाथ के खिलाफ सिंधिया ने रीगल चौराहे पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने मौन धरना दिया | कमलनाथ के विवादित बयान पर भाजपा आक्रामक मुद्रा में है | और कांग्रेस मुश्किल में है | इमरती देवी सिंधिया कैम्प की मंत्री हैं | इसलिए सिंधिया ने भी कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | सिंधिया ने कहा ये बायान महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करता है |