सिंधिया ने रीगल चौराहे पर दिया मौन धरना
 Jyotiraditya Scindia

सिंधिया समर्थक मंत्री हैं इमरती देवी

 

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ  के फूहड़ बयान के खिलाफ रीगल चौराहे पर मौन धरना दिया |  सिंधिया ने कमलनाथ के बायान की आलोचना की और कहा इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है  | 

मंत्री इमरती देवी को आयटम कहने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैकफुट पर हैं  | हर तरफ से कमलनाथ की आलोचना हो रही है | ऐसे में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के बयान की कड़ी निंदा की और कहा यह बयान उनकी मानसिकता उजागर करता है  | कमलनाथ के खिलाफ सिंधिया ने  रीगल चौराहे पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने  मौन धरना दिया  |  कमलनाथ के विवादित बयान पर भाजपा आक्रामक  मुद्रा में है  | और कांग्रेस  मुश्किल में है | इमरती देवी सिंधिया कैम्प की मंत्री हैं |  इसलिए सिंधिया ने भी कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है |  सिंधिया ने कहा ये बायान महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करता है |