सिंधिया ने तिजोरी की चाबी शिवराज सिंह को दी
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ तिजोरी खाली होने का रोना रोते थे | इसलिए मैने उनसे तिजोरी की चाबी शिवराज सिंह को सौंप दी | सिंधिया ने मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कृषि मंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ़ की |
मांधाता में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कृषि मंत्री कमल पटेल ने मतदाताओं को को संबोधित किया | कमल पटेल ने कहा कांग्रेस की वादा खिलाफी के कारण उपचुनाव हो रहे हैं | सिंधिया ने सभाओं में किसानों के कल्याण के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल की सक्रियता और तत्परता की हर सभा में जमकर तारीफ की | मांधाता विधानसभा क्षेत्र के मूंदी में कमल पटेल के साथ सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ तिजोरी खाली होने का रोना रोते रहे इसलिये मैंने तिजोरी की चाबी शिवराजसिंह चौहान के हाथ थमा दी | उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए तिजोरी खोल दी है |
कमल पटेल ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उपचुनाव इसलिये हो रहे हैं क्योंकि कांग्रेस ने जो वचन दिए थे वह पूरे नहीं किए | उल्टे जनता को लूटने में लगे रहे | कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ, राहुल गांधी, सोनिया गांधी को वचन याद दिलाए कि वादे पूरे करो अन्यथा अगले चुनाव में किस मुंह से जनता के सामने जाएंगे लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो जनता के कल्याण के लिए वह भाजपा के साथ आ गये और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन हो सका | उन्होंने सरकार की स्थिरता के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की |