पुलिस कर्मियों की शहादत को याद किया गया
उमरिया में पुलिस कर्मियों की शहादत को याद किया गया | और अपने कर्तव्य पथ पर जान न्यौछावर करने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई |
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में देश भर के शहीद पुलिसकर्मियों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की | श्रद्धांजलि अर्पित करने जिले भर के समस्त पुलिस अधिकारी पहुँचे | इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत को स्मरण करते हुए कहा ,पुलिस स्मृति दिवस देशभर के हमारे पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिवस है | हम इस दिन अपने कर्तव्य के लिए शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं | उनका बलिदान और सेवा सदैव स्मरणीय रहेगी | वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा,कानून और व्यवस्था को बनाये रखने से लेकर पुलिसकर्मी हर मोर्चे पर देश सेवा के लिए तत्पर रहते हैं आज हमने देश सेवा के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं |