कमलनाथ सरकार ने सब के साथ धोखा किया
कृषि मंत्री कमल पटेल मांधाता विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल के समर्थन में लोगों को एक जुट कर रहे हैं | कमल पटेल में कहा कमलनाथ सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है | लेकिन कांग्रेस ने सबसे ज्यादा किसानों को छला है |
मांधाता विधानसभा के किल्लौद विकास खंड के पाटा खाली गांव में भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने ग्राम वासियों को संबोधित किया | पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था | लेकिन कर्ज माफ़ नहीं किया | कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों मे किसानों, गरीबों, महिलाओं के साथ छल किया, धोखा दिया | किसानों को कर्ज माफी के नाम पर डिफाल्टर कर दिया | पटेल ने कहा कि धोखा देकर एक बार जीता जा सकता है बार-बार नहीं | कमल पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के आते ही देश में विकास का माहौल बना है | मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना जैसी अति महत्वकांक्षी योजनाओं को देश में लागू किया है जिससे गरीब और किसानों को लाभ हुआ है | भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना गांधी जी ने देखा था वह मोदी जी पूरा करने में लगे हुए हैं ... मध्यप्रदेश मंल 15 महीनों मे कमलनाथ सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद किया जिससे गरीब तबका जुड़ा हुआ था इसीलिए मैं कहता हूं कि मध्यप्रदेश में 15 महीने कलंकनाथ सरकार थी |