चुनाव में गोविन्द सिंह की अकड़ ढीली हुई
 Govind Singh Rajput

राजपूत मांग रहे हैं गलतियों के लिए क्षमा

 

हमेशा अकड़ में रहने वाले गोविन्द सिंह राजपूत की इस चुनाव में अकड़ ढीली पड़ गई है और मंच से मतदाताओं से अपनी गलती के लिए क्षमा याचना कर रहे हैं  | गोविन्द सिंह ने लम्बा समय कांग्रेस में गुजारा है लेकिन मार्च वे कमलनाथ की सरकार गिरा कर भाजपा में शामिल हो गए थे  | 

दबंग नेता गोविन्द सिंह राजपूत कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आ गए  | इस उपचुनाव में उनको अपनी परम्परागत सुरखी में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | सीहोरा की सभा मे  गोविन्द सिंह कुछ ज्यादा ही भावुक  हो गए  |  अपने  आंसू पोछते हुए  गोविंद सिंह राजपूत  ने मतदाताओं से कहा जो गलतिया हुई हो क्षमा कर देना, भविष्य में नही होंगी |  गोविन्द ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सौम्यता और जनता के आगे नतमस्तक रहने के अंदाज की भी जमकर तारीफ़ की  |