क्षमा से बड़ा भूषण कोई नहीं
क्षमा से बड़ा भूषण कोई नहीं
जैन श्वेताम्बर सकल संघ के सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि क्षमा से बड़ा भूषण कोई नहीं होता। जो दूसरे को जीते वो वीर होता है और जो अपने आपको जीते वो महावीर होता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मानस भवन में जैन श्वेताम्बर सकल संघ द्वारा आयोजित सामूहिक क्षमापना को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि तपस्या और व्रत अपने आपको जीतने का उपाय है। यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। इससे मानव जीवन सफल होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर होने वाले क्षमावाणी पर्व में सकल जैन समाज आमंत्रित है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पर्यूषण पर्व के दौरान 31 उपवास करने वाली तपस्वी श्रीमती सोनिया आनंद का सम्मान किया। उन्होंने जैन समाज की दिग्दर्शिका का विमोचन भी किया। आरंभ में स्वागत भाषण सकल जैन संघ के अध्यक्ष श्री सुनील जैन ने दिया। कार्यक्रम में महाराज श्री धर्म सागर जी, साध्वी श्री हर्ष यशश्रीजी, साध्वी मोक्ष रत्नश्रीजी भी उपस्थित थी। इस अवसर पर पूर्व सांसद मेघराज जैन, श्री विजेश लूनावत, जैन समाज संघ के अध्यक्ष भी उपस्थित थे।