फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
ग्वालियर के सिरोल रोड के किनारे बिछी गैस पाइप लाइन में अचानक गैस रिसने से आग लग गई | फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर ततकाल काबू पाया गया | जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया |
ग्वालियर शहर के सिरोल रोड स्थित अवंतिका गैस कंपनी की लाइन डली हुई है | जहां पाइप लाइन टूट जाने से गैस का रिसाव होने लगा | तभी गैस ने अचानक आग पकड़ ली | आग की सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी गई | जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची ,और बमुश्किल आग पर काबू पाया | फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने अवंतिका गैस कंपनी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी | और गैस पाइप लाइन ठीक करने के लिए गैस कंपनी के कर्मचारियोंं को बुुलाया गया | आग बुझने से एक बड़ा हादसा इलाके में होने से बच गया |