भाजपा करेगी नए सिरे से करैरा का विकास
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भाजपा प्रत्यासी जसवंत जाटव के समर्थन में करैरा विधानसभा पहुंचे | और आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की | करैरा में विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये |
करेरा विधानसभा के नरवर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा प्रत्यासी जसवंत जाटव के समर्थन में आमसभा ली | और जाटव को जिताने की जनता से अपील की | नरोत्तम मिश्रा ने कहा की क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए भाजपा को वोट कर जिताएं | करेरा की जनता का हर कार्य जसवंत जाटव करेंगे | अगर वे जनता का कार्य नहीं करेंगे तो नरोत्तम मिश्रा आपका कार्य करेगा | उन्होंने कहा जो हुआ वो माफ़ करें और अब नए सिरे से करेरा का विकास करते हैं | इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सहित , प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, प्रत्याशी जसमंत जाटव, सहित कई बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे |