4 ईनामी सहित 32 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
 Lone Varratu Campaign

लोन वर्राटू अभियान के तहत कर रहे हैं आत्मसमर्पण 

 

दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर  |   विजयदशमी पर पुलिस के सामने 1 – 1 लाख रुपये के 4 ईनामी नक्सलियों समेत 32 ने आत्मसमर्पण कर दिया |  बताया जा रहा है की ये लोग नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आ चुके थे  | 

 दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि अभियान के तहत गाँव गाँव में नक्सलियों का बैनर – पोस्टर लगाकर लगातार आत्मसमर्पण करने के लिए अपील की जा रही है |  जिसके तहत नक्सलियों ने  आतंक का रास्ता छोड़ा है  | उन्होंने कहा की  आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से सम्बन्ध रखते है |  इसलिए उनकी पहचान उजागर नही की जा रही है  | उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों के खिलाफ कई मामले दर्ज है |  पुलिस अधिकारियों के द्वारा सभी समर्पित नक्सलियों को 10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया है |  एसपी ने कहा की अब तक  150 माओवादी  नक्सलवाद का  रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े  है |